कोरोना महामारी अलर्ट का दिखा असर- दुकानें रहीं बंद

कोरोना महामारी अलर्ट का दिखा असर- दुकानें रहीं बंद

हरियाणा। कोरोना महामारी का अलर्ट दुकानदारों के बीच बनी सहमति का असर शुक्रवार को नजर आया और 30 से 40 प्रतिशत दुकानें बंद नजर आईं। 60 प्रतिशत के लगभग दुकानें देर शाम सात बजे के बाद भी खुले नजर आए। घंटाघर, बिचला बाजार में जहां दुकानें आधे से ज्यादा खुली थी वहीं कपड़ा मार्केट, बर्तन बाजार में आधे से ज्यादा दुकानें शाम सात बजे के बाद बंद हो गई थी।

दुकानदारों का कहना था कि बाजार बंद करना या खुलने का समय कम करना समस्या का समाधान नहीं है। बाजार जितना कम खुलेगा उतनी ही भीड़ ज्यादा बढ़ेगी। इसलिए बाजार पर किसी प्रकार की बंदिश ठीक नहीं है। दुकानदारों का यह भी कहना था कि बाजार बंद न किए जाएं हम अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे कि सावधानी बरती जाए। प्रशासन की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। बता दें कि महामारी के इस इस दौर में प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन आवश्यक है। ग्राहक और दुकानदार मास्क पहनने, सैनिटाइजेशन करने, शारीरिक दूरी का पालन आदि पर पूरी तरह से अमल करेंगे तो महामारी से बचा जा सकता है।

घटाघर चौक स्थित बाजार में शाम सात बजे के बाद बंद कुछ दुकानें।

बाजारों में शाम सात बजे के बाद ज्यादातर बाजार बंद रहे। दुकानदार प्रशासन के साथ हर तरह का सहयोग करने के लिए तैयार हैं। व्यापारियों के आह्वान पर बहुत से दुकानदारों से शाम सात बजे के बाद अपनी दुकानें बंद कर ली हैं। महामारी से बचाव के लिए यह जरूरी है। सह सहयोग बनाए रखें।

बाजार को बंद करने से परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो जाएगा। बाजार न तो बंद किए जाएं और न ही समय कम किया जाए। बाजार जितना ज्यादा खुला रहेगा उतनी भीड़ कम होगी। इसलिए प्रशासन बाजार पर ध्यान दे ओर दुकानदार भी मास्क, सैनिटाइजेशन, शारीरिक दूरी का पालन करने और कराने में पूरा सहयोग करेंगे।




epmty
epmty
Top