संसद के भीतर घुसा कोरोना-इस पार्टी के सांसद मिले संक्रमित-मचा हड़कंप

संसद के भीतर घुसा कोरोना-इस पार्टी के सांसद मिले संक्रमित-मचा हड़कंप

नई दिल्ली। नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के साथ देशभर में एक बार फिर से अपनी वापसी कर रहा कोरोना का संक्रमण अब देश की संसद के भीतर तक पहुंच गया है। बहुजन समाज पार्टी के सांसद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने का आग्रह करते हुए सभी से आइसोलेट होने को कहा है।

कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से देशभर में तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के भयावह दिनों को नजदीक से देख चुके लोग भी कोरोना की दोबारा से वापसी को देखते हुए अतिरिक्त एहतियात नहीं बरत रहे हैं। जिसके चलते कोरोना को अब देश की संसद के भीतर तक भी पहुंचने का मौका आसानी के साथ मिल गया है। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरों के भी चिंताजनक खबर यह सामने आई है कि बसपा के सांसद कुंवर दानिश अली कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना से बचाव की वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद भी उन्हे कोरोना का संक्रमण हो गया है। संक्रमित होने के बाद अपने संपर्क में आए सभी लोगों से उन्होंने अपनी कोरोना जांच करवाते हुए उनसे आइसोलेट होने को कहा है। उल्लेखनीय तथ्य यह है कि सोमवार तक भाजपा सांसद कुंवर दानिश अली संसद के भीतर कार्यवाही में शामिल रहे हैं। अब उनके कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आने वाले दूसरे सांसदों के भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है।



epmty
epmty
Top