कॉलेज में घुसा कोरोना- 13 छात्र संक्रमित- मचा हड़कंप- गतिविधियां बंद

कॉलेज में घुसा कोरोना- 13 छात्र संक्रमित- मचा हड़कंप- गतिविधियां बंद

नई दिल्ली। कोरोना की चपेट में आकर 13 छात्रों को संक्रमित पाये जाने से दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में हड़कंप मच गया है। कॉलेज प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए कड़े कोविड-19 प्रोटोकॉल को लागू कर दिया है और अपने फैकल्टी सदस्यों से कहा है कि जब तक स्थिति बेहतर नहीं हो जाती है तब तक वह कॉलेज में आने से बचें।

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज में 13 छात्र-छात्रायें कोरोना वायरस से संपर्क संक्रमित पाए गए हैं। कॉलेज के प्राचार्य जान के वर्गीज ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार अभी सब सभी छात्र छात्राओं के लिए आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक और कड़े उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कॉलेज में आने के लिए निर्धारित फैकेल्टी को जब तक स्थिति में सुधार की कोई सूचना नहीं दे दी जाती है तब तक वह कॉलेज में आने से बचें।


उन्होंने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। बताया जा रहा है कि राजधानी और देश के कई हिस्सों में कोरोना की मौजूदगी के बावजूद सेंट स्टीफन कॉलेज के कुछ सदस्यों को संदेह है कि हाल ही में छात्रों का एक ग्रुप जिसमें हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्र भी शामिल थे, डलहौजी की यात्रा पर गए थे। इसके बाद लौटने पर उनमें से कुछ छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। कालेज के एक सदस्य ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हाॅस्टल के अलावा दो दर्जन छात्र 31 मार्च को डलहौजी की यात्रा से वापस लौटे हैं। उनमें कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उनका टेस्ट किया गया। राजधानी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के करीब 3600 नए मामले सामने आने के साथ ही 14 और मरीजों की मौत हो गई है।

epmty
epmty
Top