कोरोना संकट -जिला अस्पताल की तैयारियों का मण्डलायुक्त ने लिया जाय़जा

कोरोना संकट -जिला अस्पताल की तैयारियों का मण्डलायुक्त ने लिया जाय़जा

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी मंडलायुक्त डॉ़ अजयशंकर पांडेय ने कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच जिला अस्पताल में की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को औचक निरीक्षण किया और मिली खामियों को लेकर ज़रूरी दिशा निर्देश दिये।

मंडलायुक्त आज अचानक यहां जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंच गये। उन्होंने अस्पताल परिसर में भ्रमण कर ऑक्सीजन प्लांट निर्माण तथा पीकू वार्ड का निरीक्षण किया तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाओ को समय से पूर्ण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने झाँसी मण्डल में क्रियाशील हो चुके 05 ऑक्सीजन प्लान्ट की मॉक ड्रिल 02 अगस्त को कराये जाने को कहा ताकि यह व्यवस्थाओं में कोई कमी हो तो समय रहते ठीक कराया जा सके। उन्होंने मॉक ड्रिल के समय सीडीओ को उपस्थित रहने को कहा। मॉकड्रिल के बाद सीएमएस यह प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेंगे कि ऑक्सीजन प्लान्ट के संचालन में कोई भी समस्या सामने नहीं है। इस प्रमाण पत्र को जिलाधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित कराया जायेगा। मॉक ड्रिल के समय मण्डल स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

मंडलायुक्त ने कोविड की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत तैयार किये गये पीकू वार्ड की क्रियाशीलता चेक करने के लिए भी एक मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए। मॉक ड्रिल के दौरान जितने बेड निर्धारित है उतने ही बच्चों को बेड पर लिटाकर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जायेगी तथा बेड तक आपूर्ति ठीक से पहुँच रही है या नहीं, इसका परीक्षण करया जायेगा। उन्होंने बताया कि *मॉक ड्रिल मण्डल के सभी जिला चिकित्सालयों में एक साथ दिनांक 05 अगस्त 2021 को कराई जायेगी,* यदि कोई समस्या सामने आती है तो उस समस्या का तीन दिन में निराकरण सुनिश्चित किया जाये, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल के समय सभी आवश्यक उपकरण जैसे- एफ.एच.एन.ओ./वाई पैप व अन्य आवश्यक उपकरण पूर्णत: क्रियाशील हैं यह विशेष रूप से देखा जाये। मॉक ड्रिल के समय आवश्यक औषधियाँ की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा, और आवश्यक निर्देश भी दिये।

उन्होंने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य ही यही होता है कि यदि कहीं कोई कमी या समस्या है तो उसे समय रहते पूरा कर लिया जाए ताकि जब आपातस्थिति आये तो उससे निपटने में हम पूरी तरह से सक्षम हों और लोगों को समय से बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जा सकें।

मंडलायुक्त ने जिला महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया और अस्पताल परिसर में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाये जाने के निर्देश दिए ताकि आम जनता को स्वास्थ्य परक संदेश मिलते रहें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ अल्पना बरतारिया, सीएमओ डॉ जीके निगम, एनएचएम के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनंद चौबे, सीएमएस, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता, आरईएस के अभियंता सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

वार्ता

epmty
epmty
Top