कोरोना का कहर जारी- मंत्री भी आए संक्रमण की चपेट में

कोरोना का कहर जारी- मंत्री भी आए संक्रमण की चपेट में

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे को भी राज्य में चल रहे कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की जानकारी मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करके दी।

शनिवार को स्वयं के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए मंत्री आदित्य ठाकरे ने उनके संपर्क में आए लोगों से अपनी-अपनी कोरोना की जांच कराने के लिए कहा है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया है कि कोरोना के हल के लक्षण मिलने के बाद मैंने कोरोना की जांच करवाई। जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि जो भी व्यक्ति मेरे संपर्क में आए हैं वह अपनी कोरोना की जांच अवश्य करवा लें। सभी लोग कोरोना गाईड लाइन का पालन करें और सुरक्षित रहे।








epmty
epmty
Top