नेताओं के घर भी घुसा कोरोना, शरद पवार की बेटी एवं दामाद संक्रमित

नेताओं के घर भी घुसा कोरोना, शरद पवार की बेटी एवं दामाद संक्रमित

मुंबई। कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से तेजी के साथ अपना फैलाव करता जा रहा है। आम जनमानस के साथ फिल्मी दुनिया से होता हुआ कोरोना अब राजनेताओं के घर के घर के भीतर तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र से एनसीपी सांसद एवं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद सुले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों से कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के लिए कह दिया है।

भारत में तेजी के साथ बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामलों नेकोरोना का संक्रमणके साथ-साथ राज्य सरकारों की चिंताओं में घना इजाफा कर दिया है। कोरोना के खतरे को थामने के लिए राज्य सरकारों की ओर से नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ कई अन्य प्रतिबंधों का एलान कर दिया गया है। महाराष्ट्र से एनसीपी सांसद एवं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद सुले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने बुधवार को खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उधर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में हो रही वृद्धि लोगों के लिए एक तरह से खतरे की घंटी है। इसलिए हमें सजगता बरतने की अत्यंत सख्त जरूरत है। उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों से कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि यदि कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक हो तो स्कूल और कॉलेज कुछ समय के लिए बंद किए जा सकते हैं।




epmty
epmty
Top