धर्मांतरण मामला-हिंदू जागरण मंच का कोतवाली में डेरा-थानेदार को बैठाया

धर्मांतरण मामला-हिंदू जागरण मंच का कोतवाली में डेरा-थानेदार को बैठाया

खतौली। नगर में धर्म परिवर्तन और तेजी के साथ हो रही बलात्कार की घटनाओं के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने कोतवाली का घेराव करते हुए भीतर अपना डेरा जमा लिया है। नगर में हुए धर्मांतरण मामले को लेकर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने थानेदार को भी इस दौरान तन झुलसाती धूप में अपने बीच बैठा लिया। पुलिस कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर धरना समाप्त कराने की कोशिश कर रही है।

रविवार को हिंदू जागरण मंच ने जिला संयोजक नरेंद्र सिंह पंवार की अगुवाई में पूर्व घोषणा के मुताबिक नगर में हो रही धर्मांतरण और बलात्कार की घटनाओं के विरोध में जीटी रोड स्थित कोतवाली का घेराव करते हुए भीतर अपना डेरा जमा लिया है। इसके चलते सड़क पर यातायात बाधित हो गया है। भारी नारेबाजी के बीच कोतवाली में धरना दे रहे हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे जिला संयोजक नरेंद्र सिंह पवार ने कहा है कि खतौली में पिछले काफी समय से धर्म परिवर्तन व बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है, जिसमें जिला प्रशासन की तरफ से समुचित कार्यवाही बिलकुल भी नही की जा रही है।

नरेंद्र पंवार ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इसमें लापरवाही कर रही है जिससे समुचित हिन्दू समाज आक्रोशित है। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि किसी भी सूरत में हिंदुओं का शोषण बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

हिन्दू जागरण मंच प्रांतीय महामंत्री दीपा त्यागी ने कहा कि हिन्दू जागरण मंच हमेशा हिन्दुआों के हित के लिए खड़ा है, आज यहां प्रभारी के नाते आना हुआ है। उन्होेंने आरोप लगाया कि अगर पुलिस उन्नाव से भगाकर लाई गई हिंदू महिलाओं के धर्मांतरण मामले में समय से कार्यवाही करती तो संगठन को आगे आकर ये कार्य नही करना पडता। उन्नाव से भगाकर नगर में लाई गई हिंदू महिलाओं का धर्मांतरण कराने के मामले में कहीं न कहीं पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह है। हिन्दू जागरण मंच विधर्मियों के मंसूबो को कभी भी पूरा नही होने देगा। अगर कोई विधर्मी हिंदुओं के हित का हनन करेगा तो हिन्दू समाज एकत्र होकर संगठन के माध्यम से उसका प्रतिकार करेगा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार, प्रांतीय महामंत्री दीपा त्यागी, जिला महामंत्री अंकुर राणा, नगर अध्यक्ष अनुज भारद्वाज, सभासद गुरुदत्त अरोरा, सभासद मोनू मंगवानी, पंडित देवेश शर्मा, भाजपा नेता सुधीश पुंडीर, अनिल पुंडीर, विवेक रहेजा, पूर्व भाजपा नगराध्यक्ष मदन छाबड़ा, पुनीत अरोरा, माधव ठकराल, नितिन शर्मा, चंचल भूटानी, सचिन जैन, नरेंद्र शर्मा, अशोक जैन, राजेश शर्मा, अंजेश गुर्जर, राजकुमार सूजडू, वीरेन्द्र त्यागी, कार्तिक जौहरी, रंजीत शर्मा, विनोद शर्मा, शंशाक सैनी, रवि शर्मा, दीपक पुंडीर, सुशील आर्य, राजेश, सागर, जितेन्द्र कुमार, संजय सिंह, शिवा चौधरी आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top