अन्नपूर्णी फिल्म को लेकर बवाल- राम के अपमान को लेकर मुकदमा दर्ज

अन्नपूर्णी फिल्म को लेकर बवाल- राम के अपमान को लेकर मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली। तमिल फिल्म अन्नपूर्णी को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। मूवी के भीतर भगवान राम के अपमान का आरोप लगाते हुए साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। FIR होते ही हड़बड़ाहट में पहुंचे नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को हटा दिया है।

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हिंदू सेवा परिषद की ओर से साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के अलावा तमिल फिल्म अन्नपूर्णी के निर्देशक, निर्माता एवं OTT का संचालन करने वाले नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंक्ट हेड समेत 7 लोगों को आरोपी बनाते हुए इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन सभी पर तमिल फिल्म अन्नपूर्णी में भगवान राम का अपमान करने का आरोप लगा है। हिंदू सेवा परिषद की और से दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि इस फिल्म में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए भगवान राम का अपमान किया गया है।

इसके अलावा अन्नपूर्णी फिल्म के माध्यम से लव जिहाद को बढ़ावा देने की फिल्म निर्माता एवं इस पिक्चर से जुड़े सभी लोगों द्वारा कोशिश की गई है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 की 1 दिसंबर को अन्नपूर्णी फिल्म सिनेमाघरों के भीतर रिलीज हुई थी और 29 दिसंबर को अन्नपूर्णा फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। फिल्म के लगातार बढ़ते विरोध और कई पुलिस शिकायतों के बाद अब नेटफ्लिक्स द्वारा इस मूवी को अपने OTT प्लेटफार्म से हटा दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top