हिजाब पर विवाद जारी-हिजाब पहनकर पहुंची स्टूडेंट को नहीं दी एंट्री

बेंगलुरु। कर्नाटक में हिजाब के मामले को लेकर चल रहा विवाद लगातार जारी है। आज स्कूल कॉलेज खुलने पर पहले दिन ही हिजाब पहनकर पहुंची स्टूडेंट्स को स्टाफ की ओर से भीतर एंट्री देने से साफ इंकार कर दिया गया। इस मामले को लेकर स्टाफ और स्टूडेंट्स के पेरेंट्स के बीच नोकझोंक भी हुई है।

सोमवार को राज्य के सभी स्कूल कॉलेज खुल गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक मांड्या के रोटरी स्कूल की छात्राएं जब हिजाब पहनकर पहुंची तो स्कूल की टीचर ने उन्हें स्कूल में एंट्री करने से पहले हिजाब उतारने के लिए कहा। पहले से ही अपनी बेटियों के साथ स्कूल पहुंचे पेरेंट्स ने इसका विरोध किया। कुछ लोगों का कहना था कि लड़कियों को हिजाब के साथ ही स्कूल में एंट्री दी जाए, कक्षा में पहुंचने के बाद वह हिजाब को उतार देंगी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उन्हें हिजाब उतारे बगैर भीतर नहीं जाने दिया। इसे लेकर पैरेंट्स और टीचर्स के बीच कहासुनी हो गई।

epmty
epmty
Top