देश विकास में महिलाओं का पुरुषों के समान योगदान- अधिकार भी बराबर

देश विकास में महिलाओं का पुरुषों के समान योगदान- अधिकार भी बराबर

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कलेन्डर के अनुसार जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर के कुशल निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर की ओर जिला कारागार मुजफफरनगर के महिला बैरक में ‘‘अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस‘‘ विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर, अनिल कुमार द्वारा उपस्थित समस्त महिलाओ को महिलाओ के प्रति होने होने वाले अत्याचार के सम्बन्ध मे विस्तार से बताया गया।


सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर, अनिल कुमार द्वारा यह भी बताया गया कि हमारे संविधान में पुरूषो के समान ही महिलाओं को भी अधिकार प्राप्त है महिलाओं का देश के विकास में पुरूषो के समान योगदान है। अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर, के द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा महिलाओ के सम्बन्ध में चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

इस अवसर पर सीताराम शर्मा जेल अधीक्षक, के द्वारा उपस्थित महिलाओ को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर इस अवसर पर श्री योगेश कुमार जेलर, श्री सुरेन्द्र मोहन सिंह डिप्टी जेलर, तथा मेघा राजपूत डिप्टी जेलर आदि भी उपस्थित रहे। अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर अनिल कुमार, द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी विशेष लोक अदालत का आयोजन दिनांक 17.03.2023 एवम् दिनांक 18.03.2023 को दीवानी न्यायालय परिसर मुजफफरनगर में किया जायेगा। जिसमें बैक रिकवरी के वादों का निस्तारण किया जायेगा।

epmty
epmty
Top