भाजयुमो नेता की पिटाई में सिपाही सस्पेंड- कोतवाल सुरक्षित

भाजयुमो नेता की पिटाई में सिपाही सस्पेंड- कोतवाल सुरक्षित

लखीमपुर खीरी। रिश्तेदार की पैरवी करने के लिए कोतवाली पहुंचे भाजयुमो नेता की पिटाई के मामले में मचे हंगामे को शांत करने के लिए सिपाही पर कार्रवाई की गाज गिरा दी गई है। कोतवाल को सुरक्षित रखते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत लखीमपुर खीरी में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी विकास शुक्ला की कोतवाली में की गई पिटाई के मामले में आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। भाजयुमो नेता से मारपीट की घटना उस समय अंजाम दी गई थी जब भाजयुमो नेता विकास शुक्ला एक झगड़े में पकड़कर थाने लाए गए अपने रिश्तेदार की पैरवी करने के लिए थाने में पहुंचे थे। भाजयुमो नेता की पिटाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार एवं सदर विधायक ने थाने में हंगामा करते हुए धरना भी दिया था। इस मामले को मैनेज करने के लिए आगे आए अफसरों ने कोतवाल को सुरक्षित रखते हुए सिपाही पर कार्रवाई की गाज गिरा दी है और मामले को शांत करा दिया है। सिपाही के निलंबन से भाजपा नेता भी खुशी-खुशी अपने मान सम्मान को बरकरार रखने का दावा कर रहे हैं।

epmty
epmty
Top