सीरियल ब्लास्ट से इस शहर को दहलाने की साजिश-मिला 12 किलो RDX

सीरियल ब्लास्ट से इस शहर को दहलाने की साजिश-मिला 12 किलो RDX

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से एक्टिव हुए देशद्रोही संगठन के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोग मध्य प्रदेश के सूफा संगठन के सदस्य हैं। पकड़े गए आतंकियों की कार के भीतर बम बनाने का सामान और टाइमर भी आरडीएस के साथ बरामद किया गया है।

बृहस्पतिवार को राजस्थान पुलिस द्वारा गुलाबी नगरी जयपुर को सीरियल बम ब्लास्ट से दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है। राजस्थान पुलिस ने चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में मध्य प्रदेश के सूफा संगठन के तीन कट्टरपंथी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी निंबाहेड़ा में बम बनाकर दूसरे गैंग के उन सदस्यों को देने वाले थे जिसे जयपुर के 3 स्थानों पर सीरियल ब्लास्ट करने का जिम्मा सौंपा गया था। पुलिस को पकड़े गए आतंकियों की कार के भीतर से बम बनाने के सामान के अलावा टाइमर तथा 12 किलो आरडीएक्स भी बरामद किया गया है। राजस्थान पुलिस ने साजिश को अंजाम देने से पहले ही तीनों आतंकवादियों को गिरफ्तार कर गुलाबी नगरी को कांपने से बचा लिया है।

उल्लेखनीय है कि देशद्रोह के मामले में कुख्यात सूफा संगठन वर्ष 2012-13 में मध्यप्रदेश के रतलाम में सक्रिय हुआ था। कई वर्षों तक शांत रहने के बाद इस आतंकवादी संगठन ने अब दोबारा से एक्टिव मोड में आते हुए आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। बताया जा रहा है कि सूफा कट्टरपंथी सोच के इस इस्लामिक संगठन में 40-45 युवक सदस्य हैं जो आतंकियों के स्लीपर सेल की तरह काम करते हैं। यह संगठन समाज में कट्टरपंथी सोच को विकसित करते हुए उसके तौर-तरीकों को लागू करने का हिमायती है।

बृहस्पतिवार को उदयपुर आईजी हिंगलाज दान में बताया है कि पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में जुबेर, अल्तमस और सरफुद्दीन उर्फ सैफुल्ला शामिल हैं। यह रतलाम से भागकर निंबाहेड़ा के पास रानीखेड़ा में रह रहे थे। राजस्थान में पकड़े गए आतंकियों की सूचना के बाद मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस ने भी वहां से दो लोगों को हिरासत में लिया है

epmty
epmty
Top