कांग्रेस को जमीनी हकीकत देखकर सीट मांगना चाहिए : आरजेडी

कांग्रेस को जमीनी हकीकत देखकर सीट मांगना चाहिए : आरजेडी

पटना बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा करेगी. इसके लिए पार्टी ने अपने नेताओं को बुधवार को बिहार से दिल्ली बुलाया है. सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस के रुख पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता चाहते हैं कि बिहार में आरजेडी और कांग्रेस साथ रहे. लेकिन बिहार के कांग्रेस के कुछ नेता गलत फीडबैक दे रहे. कांग्रेस को जमीनी हकीकत देखकर सीट मांगना चाहिए. ज्यादा सीट चाहिए तो कैंडिडेट भी उन्हें बताने होंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि केवल गिनती गिनाने के लिए सीट नहीं दिया जा सकता. हमलोग जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दे रहे हैं ताकि हमारी सरकार बने. जमीनी हकीकत जिनकी जितनी पकड़ा है, उन्हें उतनी ही सीट मिलेगी. जनता ने तेजश्वी यादव को सीएम बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने ये भी कहा कि थर्ड फ्रंट और फोर्थ फ्रंट का कोई मतलब नहीं रह गया है।

वहीं, आरजेडी की चेतावनी पर कांग्रेस ने साधी चुप्पी. प्रवक्ता हरखू झा ने कहा है कि पार्टी के शीर्ष नेता दिल्ली गए हैं. हमें आलाकमान के फैसले का इंतजार है. किसी के प्रवचन देने से कुछ नहीं होता है. आलाकमान जो कहेगा, हम वही करेंगे।

epmty
epmty
Top