नीतीश को 'चीट मिनिस्टर' बताने पर कांग्रेस ने की आपत्ति

नीतीश को चीट मिनिस्टर बताने पर कांग्रेस ने की आपत्ति

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने ही बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल, तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार के लिए चीट मिनिस्टर शब्द का इस्तेमाल कर दिया. नेता प्रतिपक्ष को लगा कि शायद उन्हें अपने बयान पर वाहवाही मिलेगी. लेकिन उन्हें सहयोगी दल कांग्रेस के विधायक नेता प्रतिपक्ष के बयान से सहमत नजर नहीं आए. तो कुछ कांग्रेसी विधायकों को उम्मीद ही नहीं थी कि तेजस्वी यादव ऐसा भी बयान दे सकते हैं।

बता दें कि विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. विपक्ष सत्तापक्ष को हर मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी खुद के लिए लगातार दिये जाने वाले बयानों के मिथक को तोड़ने में जुटे हैं. सदन में आना और सरकार को हर सवाल पर घेरना उनकी रुटीन में शामिल है. लेकिन गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया उस पर वो खुद घिर गए।

दरअसल, सरकार की ओर से दिए जा रहे जवाबों से नाखुश तेजस्वी यादव ने गुरुवार को विधानसभा के बाहर कहा कि नीतीश कुमार को जनता ने नकार दिया है. लेकिन नीतीश फिर भी सीएम बने हुए हैं. नीतीश कुमार चीफ मिनिस्टर नहीं चीट मिनिस्टर हैं. तेजस्वी यादव को लगा था कि उनके बयानों की काफी पॉजिटिव चर्चा होगी. लेकिन तेजस्वी का दांव उल्टा पर गया।

आरजेडी की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने ही तेजस्वी के बयान को गलत ठहरा दिया है. कांग्रेस विधायक आनंद शंकर ने कहा कि उन्होंने तेजस्वी यादव का बयान नहीं सुना है. अगर उन्होंने ऐसा बयान दिया है तो उसे सही नहीं ठहराया जा सकता. वहीं, कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा को भी यकीन नहीं हो रहा था कि तेजस्वी ऐसा बयान दे सकते हैं. कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम ने भी कहा कि गलती से तेजस्वी के मुंह से ऐसा बयान निकल गया होगा।

इधर, तेजस्वी यादव के बयान पर कांग्रेसी विधायकों की आपत्ति ने आरजेडी नेताओं की बोलती बंद कर दी. आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने क्या कहा उन्हें इससे कोई मतलब नहीं. लेकिन नीतीश कुमार की जो छवि है वो पूरा बिहार जानता है और नेता प्रतिपक्ष ने सच बात कही है. वहीं, आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने भी कांग्रेस विधायकों की आपत्ति पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

चेतन आनंद ने कहा कि सरकार विपक्ष को लगातार चीट कर रही है. गलत आंकड़े सदन में पेश किए जा रहे हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष ने जो कहा है वो बिलकुल सही है।

नीतीश कुमार के सपोर्ट में कांग्रेस के विधायकों के खड़े होने से जेडीयू के हौसले बुलंद नजर आए. जेडीयू नेता मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव से अच्छे बयान की उम्मीद ही नहीं की जा सकती. हालांकि, जनता सबकुछ देख रही है. समय पर सबको जवाब मिल जाएगा. वहीं, बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने भी नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक टिप्पणी को गलत बताया।

हिफी

epmty
epmty
Top