कांग्रेस नेता ने की गृहमंत्री से मुलाकात-भाजपा मे शामिल होने की अटकलें

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूंछ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा राजधानी दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात किए जाने के बाद कांग्रेस नेता के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई है।
शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ से चलकर राजधानी दिल्ली पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी अब्दुल गनी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की है। काफी देर तक कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेता के बीच बातचीत हुई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात किए जाने के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी अब्दुल गनी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में आगामी 18 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक तीन चरणों के अंतर्गत विधानसभा के चुनाव होने हैं। वर्ष 2014 के बाद से जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव नहीं हुए हैं। चुनावी गतिविधियों के बीच कांग्रेस नेता द्वारा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात किए जाने के बाद राजनीतिक हल्का में हलचल शुरू हो गई है।