इलेक्शन में उतरे कांग्रेस कैंडिडेट का निधन- नहीं होगा सीट पर मतदान

इलेक्शन में उतरे कांग्रेस कैंडिडेट का निधन- नहीं होगा सीट पर मतदान

श्रीगंगानगर। करणपुर विधानसभा सीट के विधायक एवं मौजूदा कांग्रेस उम्मीदवार का निधन हो जाने की वजह से सीट पर आगामी 25 नवंबर को होने वाला मतदान कैंसिल कर दिया गया है। अब इस सीट पर बाद में इलेक्शन कराया जाएगा।

बुधवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट के विधायक एवं मौजूदा समय में हो रहे चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट के तौर पर उतरे 75 वर्षीय गुरमीत सिंह कुन्नर का राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के दौरान निधन हो गया है।

सवेरे के समय एमएलए कुन्नर ने अंतिम सांस ली है। उन्हें इसी हफ्ते ब्रेन अटैक के बाद पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर और फिर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था।

कांग्रेस कैंडिडेट का निधन होने के बाद अब करणपुर विधानसभा सीट पर आगामी 25 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान वोटिंग नहीं होगी। चुनाव आयोग अब बाद में इस विधानसभा सीट पर इलेक्शन कराएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top