डिप्टी CM से शिकायत- साहब मेरे पिता को डॉक्टरों ने पीटा- फिर हुआ यूं..

डिप्टी CM से शिकायत- साहब मेरे पिता को डॉक्टरों ने पीटा- फिर हुआ यूं..

कानपुर। एक मरीज या उसके परिवार आस के साथ हॉस्पिटल में डॉक्टर के पास पहुंचते हैं कि उनकी समस्या का समाधान हो जायेगा और वहां पर उनके साथ हो जाये गलत व्यवहार तो पीड़ित परेशान हो जाता है कि क्या करें। अपनी शिकायत को मन में बसाएं बैठे पीड़ित ने डिप्टी सीएम को निरीक्षण के दौरान पूरी बात बताई, जिसकी बात सुनकर डिप्टी सीएम ने जांच के आदेश करते हुए दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई का हुक्म भी दिया है।


शनिवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कानपुर मेडिकल कॉलेज में बनी पीएमएसएसवाई नई बिल्डिंग का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान एक तीमारदार डिप्टी सीएम के पास पहुंचा और बोला साहब मेरे पिता को यूरिन में दिक्क्त थी, मैं उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज दिखाये आया था, जिससे वह स्वस्थ हो सके लेकिन इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया। वो एक वरिष्ठ सिटीजन है। मैंने इसका विरोध किया तो मुझे भी पीटा गया। शिकायत सुनने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने वरिष्ठ चिकित्सकों को जांच करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान साथ में मौजूद उप प्रधानाचार्या रिचा गिरी से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ ने कहा कि पीड़ित का नाम और मोबाइल नंबर नोट करें और इन्हें अपना पास बुलाकर इनकी समस्या सुनी, जिस भी डॉक्टर ने इस तरह की हरकत की है, उसको बुलाएं और मामले की जांच करें अगर जांच में डॉक्टर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। रिचा गिरी ने डिप्टी सीएम से कहा कि जांच के बाद दोषी पाये जाने पर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

epmty
epmty
Top