अलीगढ़ के कमिश्नर अब होंगे यूपी के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आईएएस अफसर नवदीप रिणवा को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। वर्ष 1999 बैच के आईएएस अफसर फिलहाल अलीगढ़ में कमिश्नर के पद पर तैनात हैं।
बृहस्पतिवार को भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अंतर्गत आईएएस अफसर नवदीप रिणवा को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। वर्ष 1999 बैच के आईएएस अफसर नवदीप रिणवा अब उत्तर प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
अभी तक 34 पदों पर कार्यरत रह चुके 1999 बैच के आईएएस अफसर नवदीप रिणवा मौजूदा समय में अलीगढ़ में कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। अब भारत निर्वाचन आयोग ने नवदीप रिणवा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर नामित किया है। वह अजय कुमार शुक्ला के स्थान पर अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस संबंध में यूपी नियुक्ति विभाग की ओर से भी आधिकारिक आदेश भी आज जारी किया जा सकता है।