कॉलेज प्रबंधन के बेटे ने किया था पेपर लीक- मैनेजर व केंद्र....

कॉलेज प्रबंधन के बेटे ने किया था पेपर लीक- मैनेजर व केंद्र....

आगरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान एवं गणित का प्रश्न पत्र कॉलेज प्रबंधक के बेटे ने ही लीक किया था। उसने ही व्हाट्सएप ग्रुप पर दोनों पेपर डालकर वायरल किए थे‌। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए श्री अतर सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं केंद्र व्यवस्थापक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पेपर वायरल करने वाला आरोपी बेटा अभी तक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है।

आगरा से बृहस्पतिवार को लीक हुए यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान एवं गणित के पेपर के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि श्री अतर सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक के बेटे ने ही इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान एवं गणित के पेपर व्हाट्सएप ग्रुप पर डालकर लीक किए थे।

बीते दिन से ही मामले की छानबीन में दौड़ धूप कर रही पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात अतर सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं केंद्र व्यवस्थापक को गिरफ्तार कर लिया है। पेपर लीक करने का आरोपी प्रबंधक का बेटा अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार की ओर से पेपर लेकर इस मामले को लेकर केंद्र व्यवस्थापक एवं उसके बेटे कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी एवं अन्य के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

epmty
epmty
Top