कलेक्टर-कप्तान ने विभिन्न क्षेत्रो में जाकर किया मतदान बूथो का निरीक्षण

कलेक्टर-कप्तान ने विभिन्न क्षेत्रो में जाकर किया मतदान बूथो का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि 15-खतौली विधानसभा उपनिर्वाचन 2022 को सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथो का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान उन्होने उपचुनाव से संबन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि बूथो पर बैरीकेटिंग, बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करे, तथा हर बुथ पर जाकर सम्बन्धित अधिकारी विजिट करे। अगर किसी प्रकार की समस्या है तो हमे जानकारी से अवगत कराया जाये, ताकि समय रहते हुए समस्या को ठीक कर लिया जाये।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिह ने बडसू, सठेडी तथा थाना रतनपुरी में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मताधिकार का प्रयोग कराना हम सबका संवैधानिक दायित्व है इस दायित्व की पूर्ति के लिए पूरी निष्पक्षता के साथ बिना किसी भेदभाव के 15-खतौली विधानसभा उपनिर्वाचन 2022 को सम्पन्न कराये । उन्होने निर्देश दिये कि दबंगाई दिखाने वाले लोगों को अभी से ही पाबन्द करें जो लोग दबंगाई दिखाते हैं उनको 107/16 में पाबन्द करें। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया पालन कराया जायेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि बाहरी तत्वों को अपने गांवों मे घुसने नही दें उसकी सूचना तुरन्त दे। उन्होने कहा कि दबंग व्यक्तियों व असमाजिक तत्वों के विरूध कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान गडबडी करने वालों को किसी भी कीमत पर नही छोडेंगे, पिछले चुनावों में गडबडी करने वालों को चिन्हित किया गया है इस बार गडबडी करने वालों के विरूध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि मताधिकार से रोकने, डराने व मतदाता को किसी भी प्रकार का प्रलोभन दिये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी खतौली, बी0एल0ओ0 सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

epmty
epmty
Top