इकट्ठा कर ले कोटा, 6 बजे बंद हो जाएगी दारु की दुकान इसके बाद खुलेगी...

इकट्ठा कर ले कोटा, 6 बजे बंद हो जाएगी दारु की दुकान इसके बाद खुलेगी...

मुजफ्फरनगर। शहरी सरकार के गठन के लिए उत्तर प्रदेश में कराये जा रहे नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत 4 मई को हुए मतदान की गणना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने एवं उम्मीदवारों की जीत पर किसी तरह के हुड़दंग से बचने के लिए प्रशासन की ओर से मतगणना के दिन दारू की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। शाम 6..00 बजे से जनपद भर में दारू की दुकानों पर ताले लग जाएंगे। इससे पहले शराब के शौकीन अपना कोटा इकट्ठा कर ले अन्यथा शनिवार को ठेके बंद रहने के बाद रविवार को ही दारु की दुकान खुल सकेंगी।

शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की ओर से जनपद में खुला देसी एवं विदेशी दारू की दुकानों के अलावा बियर और भांग की दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देशों के अंतर्गत बताया गया है कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आबकारी अनुभाग लखनऊ की ओर से 17 अप्रैल 2023 को जारी किए गए निर्देशों के क्रम में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न कराने तथा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं 12 मई शाम 6 बजे से 13 मई की रात 10.00 बजे तक शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश देता हूं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उपरोक्त बंदी के लिए देसी एवं विदेशी शराब के अलावा बियर और भांग आदि के किसी भी अनुज्ञापी को कोई प्रतिकर देय नहीं होगा। उधर जनपदभर के बेवडा संघ की ओर से दारू के शौकिनों को सलाह जारी करते हुए कहा गया है कि वह 12 मई की शाम 6 बजे से पहले अपना दारू का कोटा पूरा कर ले, इसके बाद होने वाली किसी भी परेशानी के लिये बेवडा संघ की कोई जवाबदेही नही होगी।

epmty
epmty
Top