CM का बड़ा ऐलान- 2024 से पहले ही लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

CM का बड़ा ऐलान- 2024 से पहले ही लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

देहरादून। मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक उत्तराखंड में जल्दी ही समान नागरिक संहिता को लागू कर दिया जाएगा। यूपीसी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के लिए सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी के आधार पर ही राज्य में उच्च को लागू किया जाएगा। शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वर्ष 2024 से पहले राज्य के भीतर हर हालत में यूसीसी को लागू कर दिया जाएगा। यूपीसी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के लिए सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी के आधार पर ही उत्तराखंड में यूसीसी को लागू किया जाएगा।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य के भीतर समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए गठित की गई कमेटी के सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों की राय को इकट्ठा किया है। उन्होंने ऐलान किया है कि उत्तराखंड सरकार वर्ष 2024 से पहले ही राज्य में यूसीसी को हर हाल में लागू कर देगी। जिसके चलते उत्तराखंड पूरे देश में उच्च को लागू करने वाला पहला राज्य होगा। यूसीसी के लिए सरकार पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है।

epmty
epmty
Top