सीएम बोले नहीं जानता शाहरुख कौन- रात 2 बजे पठान ने मिलाया फोन

सीएम बोले नहीं जानता शाहरुख कौन- रात 2 बजे पठान ने मिलाया फोन

नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने जब ट्वीट करके कहा कि मैं नहीं जानता शाहरुख कौन है? सीएम के इस ट्वीट के बाद पठान फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे शाहरुख खान रात 2:00 बजे सीएम को फोन मिलाया और गुवाहाटी में स्क्रीनिंग के दौरान हुई हिंसा पर चिंता जताई।

दरअसल बॉलीवुड फिल्म पठान को लेकर इस समय चौतरफा बवाल मचा हुआ है। फिल्म को लेकर चल रहा विवाद अभी थमता दिखाई नहीं दे रहा है। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा का कहना है कि रात तकरीबन 2:00 बजे बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने उन्हें फोन मिलाया था और आगामी फिल्म पठान को लेकर हो रहे विरोध को लेकर उनसे बातचीत की।

सीएम ने शाहरुख खान को आश्वासन दिया है कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है। हम विरोध के संबंध में पूछताछ करेंगे और यह बात सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में ऐसी कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो। रविवार को असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि शाहरुख खान ने आज सवेरे राज्य के एक थिएटर में हुई घटना को लेकर उन्हें फोन किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने मुझे फोन किया और हमने आज सुबह 2:00 बजे बात की। उन्होंने अपनी फिल्म पठान की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में हुई एक घटना को लेकर चिंता जताई है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है। हम इस संबंध में पूछताछ कर सुनिश्चित करेंगे कि आगे से ऐसी कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो।

epmty
epmty
Top