सीएम ने पुलिस पर की भत्तों की बरसात- एक झटके में बढ़ा दिए इतने भत्ते

सीएम ने पुलिस पर की भत्तों की बरसात- एक झटके में बढ़ा दिए इतने भत्ते

देहरादून। पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर आयोजित की गई स्मृति दिवस परेड के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से पुलिसकर्मियों के ऊपर प्रोत्साहन भत्तों की बरसात कर दी गई है। इस दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित की गई।


शुक्रवार को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर राजधानी स्थित पुलिस लाइन के मैदान पर स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मौजूद रहकर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को नमन किया और उन्हें अपनी भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से जारी किए गए वीडियो संदेश के जरिए पुलिस कर्मियों के सामने उन्होंने अपनी बात रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस के कार्यों की सराहना की और पुलिसकर्मियों को पोष्टिक आहार भत्ते के तौर पर 200 रुपए और ट्रेनिंग सेंटर में तैनात प्रशिक्षकों को प्रोत्साहन भत्ते के तौर पर 15 फ़ीसदी बढ़ोतरी की खुशखबरी दी। समारोह के दौरान डीजीपी अशोक कुमार समेत सभी सीनियर आईपीएस अफसर तथा जिले के पुलिस कप्तान शामिल हुए।

epmty
epmty
Top