सीएम योगी की जनसभा पर संकट के बादल- पंडाल हुआ पानी पानी

सीएम योगी की जनसभा पर संकट के बादल- पंडाल हुआ पानी पानी

नोएडा। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर गवर्नमेंट द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों का बखान करने के लिए आयोजित की जा रही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सवेरे से जमकर बरस रहे मेघा ने जनसभा स्थल पर चारों तरफ पानी ही पानी कर दिया है। आगंतुकों के बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियां सोफे झमाझम बरसात के पानी में भीग गए हैं।

रविवार को नोएडा स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा कर केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों का बखान करने के लिए आ रहे हैं। लेकिन नोएडा में सवेरे से हो रही झमाझम बारिश ने पंडाल को बारिश के पानी से सराबोर कर दिया है।


हालात ऐसे हैं कि हर तरफ कीचड़ हो गया है और कुर्सियां एवं सोफे बारिश के पानी में भीग गए हैं। मुख्यमंत्री की जनसभा में 100000 लोगों के आने की उम्मीद लगाई जा रही थी, जिसके लिए नोएडा विकास प्राधिकरण पुलिस और प्रशासन में संयुक्त रूप से अपनी अपनी तैयारियां पूरी कर रखी है। सीएम की जनसभा के लिए पंडाल सजाकर खड़ा कर दिया गया है। कुर्सियां और वीवीआइपी गैलरी भी तैयार कर दी गई है, लेकिन झमाझम बारिश ने जनसभा पंडाल को पानी से सराबोर कर दिया है। मुख्यमंत्री के विचारों को सुनने के लिए noida-dadri, जेवर, खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र से समर्थकों के आने की बात कही जा रही थी। इन्हें रैली तक पहुंचाने और वापस छोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से 450 की व्यवस्था भी की गई है।

epmty
epmty
Top