आजम से करीबी पड़ी भारी- जल निगम के रिटायर इंजीनियर के घर छापेमारी

आजम से करीबी पड़ी भारी- जल निगम के रिटायर इंजीनियर के घर छापेमारी

मेरठ। उत्तर प्रदेश के पावरफुल कैबिनेट मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान से नजदीकी जल निगम के रिटायर्ड इंजीनियर को बुरी तरह से भारी पड़ गई है। आयकर विभाग की टीम जल निगम के पूर्व इंजीनियर के मकान को अपने घेरे में लेकर छापा मार कार्यवाही कर रही है। बताया जा रहा है कि रिटायर इंजीनियर अपनी नौकरी के दौरान रामपुर में तैनात रहे थे। इसी दौरान रिटायर इंजीनियर की मोहम्मद आजम खान के साथ गहरी नजदीकियां हो गई थी।

बुधवार को आयकर विभाग की टीमों ने महानगर के नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में रहने वाले जल निगम के पूर्व इंजीनियर जकीउर्रहमान के घर पर छापा मार कार्यवाही की है। जल निगम के पूर्व इंजीनियर के घर के भीतर मौजूद आयकर विभाग की टीम वहां मिले सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले रही है। जानकारी मिल रही है कि जल निगम के पूर्व इंजीनियर के पास खेती की बहुत सारी जमीन है। बाले मियां ट्रस्ट के सामने पूर्व इंजीनियर ने आलीशान कोठी बना रखी है। मेरठ के लाल कुर्ती मार्केट में भी जल निगम के पूर्व इंजीनियर की दुकानें होने की जानकारी भी आयकर विभाग की टीम के हाथ लगी है।


इसके अलावा रिटायर इंजीनियर के तमाम कारोबार की सूचना की जानकारी जुटाते हुए आयकर विभाग की टीम जल निगम के पूर्व अफसर की आय और खर्च के बीच के एंगल को तलाश रही है। हालांकि नौचंदी थाना पुलिस को अभी तक इस छापामार कार्यवाही के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

epmty
epmty
Top