ज्ञानवापी टैंक की सफाई का काम हुआ पूरा- DM ने लगाई दोबारा सील

ज्ञानवापी टैंक की सफाई का काम हुआ पूरा- DM ने लगाई दोबारा सील

वाराणसी। जिलाधिकारी की देखरेख में सवेरे के समय शुरू हुआ ज्ञानवापी परिसर में वजू स्थल पर बने टैंक की सफाई का काम पूरा हो गया है। सीआरपीएफ एवं पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए टैंक की सफाई के काम के बाद दोबारा से पूरे परिसर को सील कर दिया गया है।

शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नगर पालिका एवं मत्स्य विभाग समेत 26 सदस्यीय टीम द्वारा वाराणसी की ज्ञानवापी परिसर में वजू स्थल पर बने टैंक की सफाई के काम को पूरा कर लिया गया है। सीआरपीएफ एवं पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ टैंक सफाई का काम तकरीबन 2 घंटे तक चला।

वजू स्थल की सफाई के बाद पानी में मिली मछलियों को बाहर निकल गया, इनमें कई मछलियां मरी हुई पाई गई थी, जिन्हें नगर निगम को सौंप दिया गया है। उधर जिंदा मिली मछलियों को प्रशासन की मौजूदगी में मुस्लिम पक्ष को सौंपा गया है।

सफाई का काम पूरा होने के बाद पूरे ज्ञानवापी परिसर को एक बार फिर से सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि संरचना से इस दौरान कोई छेड़छाड़ नहीं हुई दोनों पक्षों ने संतुष्टि के साथ काम के संपन्न होने पर अपने हस्ताक्षर किए हैं।

epmty
epmty
Top