ED दफ्तर मार्च के दौरान पुलिस से झडप - कांग्रेस अध्यक्ष व दो MPअरेस्ट

ED दफ्तर मार्च के दौरान पुलिस से झडप - कांग्रेस अध्यक्ष व दो MPअरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी के घोटालों की जांच के लिए जेपीसी गठित नहीं किए जाने के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे कांग्रेसियों की पुलिस के साथ तीखी झड़प हो गई है। विरोध कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा दो सांसदों को पुलिस हिरासत में लेते हुए उन्हें थाने लेकर चली गई है।

बृहस्पतिवार को हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद उद्योगपति अडानी के घोटालों को लेकर जांच की मांग करते हुए सड़क पर उतरी हरियाणा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सेबी प्रमुख को पद से हटाने की डिमांड की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगवाई में किए गए प्रदर्शन के तहत कांग्रेस मुख्यालय से प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर तक निकाले जा रहे प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं की रास्ता रोकने वाली पुलिस के साथ तीखी झड़प हो गई। हरकत में आई पुलिस ने विरोध कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान एवं अंबाला सांसद वरुण मुलाना तथा हिसार सांसद जयप्रकाश जेपी को हिरासत में लिया और तीनों को चंडीगढ़ पुलिस सेक्टर 3 थाने लेकर चली गई। प्रदर्शन के लिए सवेरे ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय पर इकट्ठा हुए थे।



Next Story
epmty
epmty
Top