धरना दे रहे रेसलर्स व पुलिस के बीच झड़प- विनेश के भाई का सिर फूटा

धरना दे रहे रेसलर्स व पुलिस के बीच झड़प- विनेश के भाई का सिर फूटा

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स एवं पहलवानों के बीच जोरदार झड़प हो गई, जिसमें कई पहलवानों को चोंटे आना बताई जा रही है। झड़प के बाद विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाली विनेश एवं साक्षी जैसी पहलवान रोने लगी। झड़प के दौरान विनेश के भाई के सिर का सिर फूट गया।

राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर धरना दे रही महिला पहलवानों एवं पुलिस के बीच बुधवार की देर रात जोरदार झड़प हो गई है। इस झड़प के दौरान कुछ रेसलर्स घायल हुई है।


पुलिस के हुई झड़प और इसमें कई पहलवानों को चोंटे आने के बाद मेडल जीतने वाली साक्षी एवं विनेश जैसी पहलवान धरना स्थल पर ही बुरी तरह से फूट-फूट कर रोने लगी। बृहस्पतिवार को रेसलर्स बजरंग पूनिया ने कहा है कि देश के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में जीते गए पदक हम भारत सरकार को वापस करेंगे।

उधर बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा है कि मान सम्मान की यह लड़ाई अब लंबी चलेगी। इसी बीच पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक एवं बजरंग पूनिया ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर और गृह मंत्रालय के नाम चिट्ठी भेजकर तुरंत कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई है। जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवान पिछले लगातार 12 दिन से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल जंतर मंतर पर बड़े पैमाने पर पुलिस तैनात कर दी गई है। झड़प के दौरान रेसलर विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर फट गया है। एक अन्य रेसलर राहुल भी इस हंगामे में घायल हुआ है।

epmty
epmty
Top