सम्मेलन में चारों गोत्रों के चौधरी हुए शामिल- मनीष को मिला आर्शीवाद

सम्मेलन में चारों गोत्रों के चौधरी हुए शामिल- मनीष को मिला आर्शीवाद

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश देशवाल खाप का वार्षिक सम्मेलन छपार क्षेत्र के गांव बसेड़ा में आयोजित किया गया, जिसमें देशवाल खाप के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह देशवाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सम्मेलन में देशवाल खाप के चारों गोत्रों देशवाल, दलाल, सिहाग, मान के चौधरी भी मौजूद रहे।






इस अवसर पर देशवाल खाप के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह देशवाल ने दलाल खाप के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को आशीर्वाद दिया। बसेड़ा के जनता जनार्दन इंटर कॉलेज में आयोजित देशवाल खाप के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह देशवाल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में देशवाल खाप के बसेड़ा ग्राम अध्यक्ष योगेंद्र सिंह दीवान जी व संचालन ग्राम प्रधान बसेड़ा पवन देशवाल ने किया। इस अवसर पर देशवाल खाप के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह देशवाल ने कहा कि देशवाल खाप चारों गोत्रों देशवाल दलाल सिहाग मान को मिलजुलकर एकजुटता से रहना चाहिए और समाज में फैली बुराईयों को दूर करने के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आगे आना चाहिए। इसके अलावा दहेज प्रथा पर रोक लगा कर पूरे समाज को एक संदेश देने का काम करना चाहिए। इस अवसर पर दलाल खाप की ओर से सम्मेलन में शामिल हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मनीष चौधरी ने युवा वर्ग को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और शामली में देशवाल खाप की एक बेटी को जज बनने पर बधाई दी है।

इस अवसर पर सर्व खाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान, बाबा राजेंद्र सिंह, छोटे चौधरी शरणवीर सिंह, योगेंद्र दीवान जी, पवन देशवाल, चंद्रवीर चेयरमैन, संजीव एडवोकेट, विकास चेयरमैन, प्रदीप देशवाल, संजीव देशवाल, मनोज देशवाल, जितेन्द्र कुश्ती कोच, विनोद कैलावडा, यशपाल कैलावडा, विलक्षण प्रमुख, देवेन्द्र देशवाल, उपेंद्र देशवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Next Story
epmty
epmty
Top