बच्चों की गुहार- DM अंकल छुट्टी कर दो- सांस लेना अब हो रहा है मुश्किल

बच्चों की गुहार- DM अंकल छुट्टी कर दो- सांस लेना अब हो रहा है मुश्किल

मेरठ। लगातार खराब हो रही वायु की गुणवत्ता की वजह से सांस लेने में परेशानी होने पर बच्चों ने सोशल मीडिया के माध्यम से गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी से कहा है कि डीएम अंकल अब तो छुट्टी कर दो, सांस लेने में भी बड़ी परेशानियां हो रही है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर वायु प्रदूषण से परेशान बच्चों की गुहार के कई वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। मेरठ शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ते जाने की वजह से बड़ों के साथ अब बच्चों को भी सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया पर स्कूल की छुट्टी को लेकर वीडियो पोस्ट करते हुए जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि वायु प्रदूषण का स्तर कम होने तक महानगर के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की जाए। उधर इसी बीच बढ़ते प्रदूषण को लेकर सतर्क हुए स्कूलों ने अभिभावकों को एसएमएस भेजकर अपने बच्चों को मास्क के साथ स्कूल भेजने को कहा है।

epmty
epmty
Top