सर्दी से ठिठुर रहे बच्चे छुट्टी खत्म होने से निराश- अब CM से लगी आस

सर्दी से ठिठुर रहे बच्चे छुट्टी खत्म होने से निराश- अब CM से लगी आस

मुजफ्फरनगर। सर्दी के सितम की मार झेल रहे स्कूली बच्चे छुट्टी खत्म होने से अब बुरी तरह से परेशान हो चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से छुट्टी बढ़ाने की आस लगाए बच्चे अब अखबारों के दफ्तरों में फोन कॉल कर छुट्टी बढ़ाए जाने की जानकारी हासिल कर रहे हैं।

रविवार को उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्कूलों में सर्दी की वजह से घोषित किया गया शीतकालीन अवकाश खत्म होने जा रहा है, जबकि वातावरण में अभी सर्दी का सितम इस कदर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है कि उनकी दिनचर्या भी काफी दिन चढ़े आरंभ हो रही है जो दिन छिपते ही समाप्त होने लगती है।

ऐसे हालातों से छुटकारा दिलाने के लिए बच्चों के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पिछले दिनों घोषित किया गया था, लेकिन आज रविवार के अवकाश के साथ ही बच्चों का यह शीतकालीन अवकाश अब खत्म होने जा रहा है। सर्दी के सितम की मार झेल रहे बच्चे छुट्टियां खत्म होने से निराश हो चले हैं, क्योंकि अब उन्हें सर्दी में ठिठुरते हुए स्कूलों में जाना पड़ेगा।

सवेरे से ही सरकार से छुट्टी बढ़ाने की आस लगाए बच्चे अखबारों के दफ्तर में फोन कॉल कर इस बात की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं कि क्या सरकार की ओर से स्कूलों की छुट्टियों में बढ़ोतरी कर दी गई है। लेकिन अखबारी दफ्तरों में इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं है कि सरकार की ओर से शीतकालीन अवकाश में बढ़ोतरी की गई है। ऐसे हालातों में सर्दी से ठिठुर रहे बच्चे अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से छुट्टियों में बढ़ोतरी की आस लगाए हुए हैं।

epmty
epmty
Top