मुख्य सचिव को मिला 6 महीने का सेवा विस्तार- अब 31 मार्च तक रहेगा कार्यकाल

मुख्य सचिव को मिला 6 महीने का सेवा विस्तार- अब 31 मार्च तक रहेगा कार्यकाल
  • whatsapp
  • Telegram

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। इस बाबत जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अब मुख्य सचिव का कार्यकाल आगामी 31 मार्च तक रहेगा।

रविवार को राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, जिनका 6 महीने का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त होने जा रहा था, उन्हें अगले 6 महीने का और सेवा विस्तार दिया गया है।

रविवार को राजभवन पहुंची मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्यपाल से मुलाकात की। राधा रतूड़ी के सेवा विस्तार के सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी अपनी सेवानिवृत्ति से दो माह पहले यानी 2024 की 31 जनवरी को राज्य की मुख्य सचिव बनी थी। दो महीने का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया गया था जो आगामी 30 सितंबर को खत्म होने जा रहा था।

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top