नमाज के दौरान गर्म पानी को लेकर बवाल- जमकर चले लाठी डंडे- कई जख्मी

मेरठ। मस्जिद के भीतर नमाज अदा करने के दौरान गर्म पानी के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच बवाल हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर लाठी डंडे चलाएं। संघर्ष की इस वारदात में घायल हुए दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया है।
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव स्याल स्थित तकिया मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष नफीस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि वह सोमवार की देर रात ईशा की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में पहुंचे थे। वजू करने के लिए जब वह गर्म पानी लेने लगे तो तभी वहां पर मौजूद जाहिद ने उन्हें गर्म पानी नहीं लेने दिया।
इस मामले को लेकर जाहिद एवं नफीस के बीच कहा सुनी हो गई, इसी दौरान जाहिद ने फटाफट जेब से मोबाइल निकाल कर अपने साथियों को खबर कर मस्जिद में बुला लिया। उधर नफीस पक्ष के लोग भी मस्जिद पर पहुंच गए, जहां गर्म पानी के मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने लगे। दो पक्षों के बीच हुई संघर्ष की इस वारदात से गांव में अफरा तफरी मच गई।
मारपीट की इस वारदात में घायल हुए नफीस पक्ष के शानू, नफीस एवं फैजान तथा कलीम एवं दूसरे पक्ष से फरमान, खालिद और शादाब को इलाज के लिए सीएचसी पर ले जाकर भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। संघर्ष की वारदात के बाद दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंच गए और एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों के मिला एफ मुकदमा कायम करते हुए अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।