नदी में नाव पलटने से मचा कोहराम- 4 लोगों की मौत, 3 हुए घायल

नदी में नाव पलटने से मचा कोहराम- 4 लोगों की मौत, 3 हुए घायल

श्रीनगर। स्कूली बच्चों के साथ अन्य लोगों को लेकर जा रही नाव नदी के भीतर पलटने से चारों तरफ कोहराम मच गया। इस हादसे में कुछ लोगों के लापता होने की आशंका है। नाव पलटने के इस हादसे में चार लोगों की मौत होना बताई जा रही है, जख्मी हुए तीन लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।

मंगलवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रोजाना की तरह गांदरबल से चलकर झेलम नदी से होते हुए बटवारा जा रही स्कूली बच्चों एवं अन्य लोगों से भरी नाव नदी के भीतर पलट गई है।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए नाव के साथ नदी के भीतर समय लोगों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए।

इस हादसे में पानी में डूबे पांच बच्चों समेत 7 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिल रही है कि पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से झेलम नदी का जल स्तर बढ़ गया है, जिसके परिणाम स्वरूप नदी के भीतर यह नाव पलटने का हादसा हुआ है।

epmty
epmty
Top