बर्थडे पार्टी में बवाल- आपस में भिड़े 2 बच्चों ने एक दूसरे को मारे चाकू

अमेठी। बर्थडे पार्टी में हुए बवाल में दो बच्चे आपस में भिड़ गए और एक दूसरे को चाकू मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
जनपद के गौरीगंज कस्बे के पासिन का पुरवा के रहने वाले कारोबारी उमेश सरोज के बेटे आर्यन का जन्मदिन था। जन्मदिन की खुशी मनाने के लिए उसके साथ पढ़ने वाले दोस्त भी पार्टी में पहुंच गए थे।
कस्बे के एक कारोबारी का कक्षा 9 में पढ़ने वाला बेटा कस्बे में अपने नाना के यहां रहकर पढ़ाई कर रहे कक्षा 10 के स्टूडेंट के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। वहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा।
देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई। जब तक मौके पर मौजूद लोग दोनों को समझा बुझाकर छुड़ा पाते, उस समय तक एक छात्र ने नजदीक में पड़ा चाकू उठाकर दूसरे के ऊपर हमला बोल दिया।
बचाव में दूसरे छात्र ने भी उससे चाकू छीनकर उसके ऊपर हमला बोल दिया। घटना में कक्षा 9 का छात्र हाथ, पेट एवं सिर में चाकू लगने से घायल हो गया। कक्षा 10 के स्टूडेंट के हाथ में भी चाकू लगा। घायल हुए दोनों स्टूडेंट ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए।
पुलिस ने दोनों पक्षों की सूचना पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।