किसानों के मुद्दों को लेकर चन्नी की किसान नेताओं के साथ बैठक

किसानों के मुद्दों को लेकर चन्नी की किसान नेताओं के साथ बैठक

चंडीगढ़। पंजाब में डीएपी खाद की किल्लत, गुलाबी सुंडी के कारण कपास की फसल नष्ट होने तथा धान खरीद जारी रखने समेत अनेक मुद्दों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की आज यहां 32 किसान संगठनों के साथ बैठक हो रही है।

बैठक में चन्नी के अलावा कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा तथा 32 किसान संगठनों के एक-एक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। बताया जाता है कि किसानों ने बैठक में सरकार के समक्ष 18 मांगे रखी हैं। किसान नष्ट हुई मक्की फसल पर मुआवजा देने, कर्ज, फरोजपुर घटना में शामिल शिरोमणि अकाली दल(शिअद) नेताओं की गिरफ्तारी, सब्जी उत्पादक किसानों को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, किसान आंदोलन के दौरान प्राण त्यागने वाले किसानों के आश्रितों को मुआवजा और रोजगार देने जैसी अन्य मांगे पूरी करने की भी मांग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य की चन्नी सरकार ने उक्त कुछ मुद्दों पर किसानों के लिये कुछ घोषणाएं की थीं। किसान संगठन अब मांग कर रहे हैं कि सरकार उन्हें बताये कि इन मुद्दों पर उसने अभी तक क्या किया है। बताया जाता है कि बैठक के बाद किसान नेता सरकार के साथ चर्चा और इससे निकले नतीजे को लेकर मीडिया से भी बातचीत करेंगे।


वार्ता

epmty
epmty
Top