बोले चंद्रशेखर- चुनाव बाद भाजपा की सीटें नहीं पेट्रोल होगा 400 पार

मुजफ्फरनगर। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने 2 साल पहले दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सीजेएम कोर्ट में पेश होकर अपनी हाजिरी दर्ज कराई। इस दौरान भाजपा के 400 पार सीटों के दावे की चुटकी लेते हुए कहा कि वह लोकसभा की सीटों की नहीं बल्कि निरंतर बढ़ते पेट्रोल के दामों की बात कर रहे हैं।
मंगलवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर केज कोर्ट में पेश होने के लिए जिला मुख्यालय पर पहुंचे। सीजेएम कोर्ट में पेश होने से पहले चंद्रशेखर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नीतियां पूरी तरह से संविधान विरोधी है।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान जब पंचायत चुनाव हुए थे तो मैं अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ था। उन्होंने बताया है कि सभी कार्यक्रम प्रशासन से अनुमति लेकर आयोजित किए गए थे लेकिन पुलिस ने अधिकारियों को खुश करने के लिए मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसी वजह से वह आज न्यायालय में पेश होने के लिए आए हैं।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे अबकी बार 400 पार के दावे पर चुटकी लेते हुए चंद्रशेखर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी असलियत में पार्टी की सीटों को लेकर नहीं बल्कि वह दिनों दिन बढ़ रहे पेट्रोल के दामों की बात कर रही है जो चुनाव की वजह से अभी स्थिर बने हुए हैं। उन्होंने कहा है कि इलेक्शन खत्म होते ही डीजल पेट्रोल के दामों के बढ़ने का सिलसिला तेजी के साथ शुरू होगा जो 400 रुपए लीटर 400 लीटर के पार पहुंच जाएगा।