जलभराव की जटिल समस्या को समाप्त करने में जुटे चेयरमैन

जलभराव की जटिल समस्या को समाप्त करने में जुटे चेयरमैन

रूडकी। कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में 4 सालों से वार्ड नंबर 5 और वार्ड नंबर 9 में जलभराव की जटिल समस्या बनी हुई थी, जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कलियर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि शफकत अली की सूझबूझ से पानी की निकासी की समस्या का आज समाधान किया जा रहा है।

चेयरमैन प्रतिनिधि शफकत अली ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही थी। आज किसानों से मिल कर पानी की निकासी का समाधान किया जा रहा है। इसमें क्षेत्रीय किसानों का भी सहयोग मिला है क्योंकि कुछ किसानों मैं अपने खेत में को पानी की निकासी करने के लिए रास्ता दिया है।

शफकत अली ने कहा कि अभी तो आरजी तौर पर समाधान किया गया है। उन्होंने कहा कि हम हर प्रयास करेंगे की समस्या का समाधान नगर पंचायत बजट पास कराकर परमानेंट कर दे। शफकत वाली ने आगे कहा कि चाहे इसके लिए हमें कलियर विधायक का भी सहयोग लेना पड़े लेकिन इस समस्या का समाधान परमानेंटली किया जाएगा और लोगों को जलभराव की समस्या से राहत दिलाई जाएगी।

epmty
epmty
Top