अधूरे पडे विकास कार्यो पर सीडीओ ने जताई नाराजगी-बोले जल्द करे पूरा

अधूरे पडे विकास कार्यो पर सीडीओ ने जताई नाराजगी-बोले जल्द करे पूरा

हापुड। विकास एवं निमार्ण कार्याे की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को अवशेष निर्माण कार्याे को निर्धारित समय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने तथा विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, उच्च शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों का स्पष्टीकरण देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने जनकल्याणकारी योजनाओं, रोजगारपरक योजनाओं एवं विभागीय कार्यों को गुणवत्ता सहित समय से पूर्ण करने एवं चल रही योजनाओं, सर्वे, अभियान आदि में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने अमृत योजना, अपशिष्ट प्रबन्धन, ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, पेंशन/छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, कन्या सुमंगला योजना, पोषण अभियान, बेसिक शिक्षा विभाग ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराये गये कार्यों आदि की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मानक एवं गुणवत्ता सहित लक्ष्यों को समय से पूरा करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर अमल में लायें। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से टीकाकरण, सहभागिता योजना, ईयर टैगिंग आदि के संबंध में जानकारी की। पशुओं का टीकाकरण नियमित रूप से किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि कोई भी निराश्रित गौवंश खुले में घूमते हुए नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को नहरों की सिल्ट सफाई रोस्टर के अनुसार कराने एवं क्षतिग्रस्त नहरों की पटरियों की तत्काल मरम्मत कराते हुए पानी टेल तक पहुँचाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने ओ0डी0आर0, एम0डी0आर0 के अंतर्गत राजमार्गों के अनुरक्षण, मरम्मतीकरण, नवीनीकरण, सामान्य मरम्मत नवीनीकरण के तहत सड़कों की मरम्मत एवं गढढामुक्ति हेतु पैचिंग कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से चिकित्सकों/दवाईयों की उपलब्धता, परिवार नियोजन, हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर, पी0पी0पी0 परियोजनाओं, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, एफ0आर0यू0, एम्बूलेंस, मातृत्व स्वास्थ्य योजना, टीकाकरण और आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्याधिकारी को टीकाकरण/आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने, जनपद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि के लम्बित भुगतानों को तत्काल कराने तथा अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में निर्मित सामुदायिक शौचालयों का रख रखाव एवं संचालन बेहतर ढंग से कराने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल पाईप लाईन के अवशेष कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने हेतु निर्देश दिए।


बैठक के दौरान अमृत योजना के तहत तालाबों का सौंदर्यीकरण, पार्क का निर्माण, सीवर व्यवस्था, अपशिष्ट प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन, मत्स्य पालन हेतु तालाबों का आवंटन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति वितरण, शादी अनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार वितरण, श्रमिक पंजीयन, अधिष्ठान पंजीयन एवं उप कर संग्रहण आदि योजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा कर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापका प्रचार प्रसार कराते हुए पात्र लभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के संबंध में कार्यदायी संस्थाओं को लम्बित निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी सुनिल त्यागी, जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप, मुख्य चिकित्सा अधिक्षक प्रदीप कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी ईला प्रकाश डी0सी0एन0आर0एल0एम आशा देवी, जिला विद्यायल निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी विनायक शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, अधिशासी अभियन्ता विद्युत/जल निगम/सिचाई तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top