CBSE ने जारी की बोर्ड परीक्षा की मार्किंग स्कीम

CBSE ने जारी की बोर्ड परीक्षा की मार्किंग स्कीम

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए नई शैली के प्रश्नों का प्रेक्टिस सेट जारी करते हुए संबंधित विषय की मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि इससे छात्रों को यह समझने में आसानी होगी कि परीक्षा में पूछे प्रश्नों का उत्तर किस प्रकार से देने से नंबर अच्छे आएंगे।

दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं एवं 12वीं की वर्ष 2024 में होने वाली परीक्षा में कई तरह के बदलाव किए हैं। छात्र-छात्राओं को हल करने के लिए दिए जाने वाले प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ सवालों से लेकर दीर्घ उत्तरीय प्रश्न की संख्या बढ़ा दी गई है।

हर क्षेत्र में क्षमता आधारित प्रश्न शामिल किए गए हैं। इन सवालों को छात्रों को समझने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पहली बार 16 मुख्य विषयों का प्रैक्टिस सेट निकला गया है।इसमें स्किल विषय को शामिल नहीं किया गया है।

epmty
epmty
Top