सीबीएसई ने खत्म कर दी देहरादून के इस स्कूल की 12वीं की मान्यता

सीबीएसई ने खत्म कर दी देहरादून के इस स्कूल की 12वीं की मान्यता

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देहरादून के ल्यूसेंट इंटरनेशनल स्कूल की इंटरमीडिएट की मान्यता को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। सीबीएसई संबद्धता उप नियमों के बार-बार उल्लंघन की वजह से स्कूल की यह मान्यता समाप्त की गई है।

शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उप नियमों के बार-बार उल्लंघन के मामले में बड़ा फैसला लेते हुए देहरादून के ल्यूसेंट इंटरनेशनल स्कूल सुधोवाला को तत्काल प्रभाव से अवनति कर दिया है।

सीबीएसई संबद्धता उप नियमों के बार-बार उल्लंघन की वजह से सीबीएसई द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक स्तर यानी 12वी से माध्यमिक स्तर दसवीं तक तत्काल प्रभाव से इस स्कूल को अवनति कर दिया गया है। ल्यूसेंट इंटरनेशनल स्कूल मांड वाला सुधोवाला वाया प्रेमनगर देहरादून उत्तराखंड स्कूल को बोर्ड की अनुमति या अनुमोदन प्राप्त किए बिना वरिष्ठ माध्यमिक स्तर कक्षा 11वीं कक्षा 12 के लिए कोई भी कक्षा संचालित नहीं करने का निर्देश दिया गया है। केवल माध्यमिक स्तर तक की कक्षाएं ही स्कूल को चलाने की अनुमति होगी।

epmty
epmty
Top