जींस टी शर्ट और स्पोर्ट्स शूज में नहीं-सामान्य वस्त्रों में दिखाई देगी CBI

जींस टी शर्ट और स्पोर्ट्स शूज में नहीं-सामान्य वस्त्रों में दिखाई देगी CBI

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो अर्थात सीबीआई के अधिकारी व अन्य स्टाफ कर्मी अब जींस, टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज नहीं पहन सकेंगे। ड्यूटी के समय निर्धारित किए गए ड्रेसकोड के मुताबिक अब उन्हें कपड़े पहनने होंगे। इस बाबत सीबीआई के नए निदेशक ने बाकायदा आदेश भी जारी कर दिया है।

दरअसल सीबीआई के नए निदेशक नियुक्त किए गए सुबोध कुमार जायसवाल ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अब सीबीआई के अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालय में ड्यूटी के दौरान उचित फॉर्मल कपड़े ही पहनने होंगे। आदेशों में दफ्तर में जींस, टी शर्ट और स्पोर्ट्स शूज पहनकर आने की अधिकारियों व कर्मचारियों को मनाही की गई है। सीबीआई के पुरुष अधिकारी व कर्मचारी शर्ट पैंट के साथ फॉर्मल जूते ही पहनेंगे। महिला अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के समय केवल साड़ी, सूट और फॉर्मल शर्ट की पहन सकती हैं। इसके अलावा सीबीआई के पुरूष अधिकारियों व कर्मचारियों को शेविंग करवाकर ही रोजाना कार्यालय में आना होगा। इस आदेश का पालन देशभर में सीबीआई की सभी शाखाओं के प्रमुखों को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

epmty
epmty
Top