कैंटोनमेंट बोर्ड दफ्तर पर सीबीआई का छापा- दो गाड़ियों में पहुंची टीम

कैंटोनमेंट बोर्ड दफ्तर पर सीबीआई का छापा- दो गाड़ियों में पहुंची टीम

अयोध्या। सीबीआई का छापा पडने से कैंटोनमेंट बोर्ड दफ्तर में हड़कंप मच गया है। दो गाड़ियों में सवार होकर छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंचे सीबीआई के अफसर गेट बंद करते हुए दस्तावेज खंगाल रहे हैं।

बृहस्पतिवार को कैंटोनमेंट बोर्ड दफ्तर पर सीबीआई की टीम छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची है। दो गाड़ियों में सवार होकर कैंटोनमेंट बोर्ड के दफ्तर में पहुंचे सीबीआई के अधिकारी अब दफ्तर का गेट बंद करने के बाद सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर उनकी जांच पड़ताल कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पूछताछ करने के लिए कुछ कर्मचारियों को उनके घर से भी बुलाया गया है, जिनसे अब सीबीआई के अफसरों द्वारा पूछताछ की जाएगी।

जानकारी मिल रही है कि सीबीआई की टीम की ओर से कैंटोनमेंट बोर्ड के टेंडरों में अनियमितता तथा कुछ नियुक्तियों की गड़बड़ी की जांच के लिए यह छापामार कार्यवाही की गई है। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही कैंटोनमेंट बोर्ड पर समाजवादी पार्टी के विधायक रहे पवन पांडे ने टेंडर में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया था।

epmty
epmty
Top