सतपाल मलिक के करीबियों के दर्जनभर ठिकानों पर सीबीआई की रेड

नई दिल्ली। कार्यकाल पूरा होने के बाद सुरक्षा एवं जांच एजेंसियों के निशाने पर आए पूर्व राज्यपाल के करीबियों के जम्मू कश्मीर, दिल्ली और राजस्थान स्थित तकरीबन दर्जनभर ठिकानों पर सीबीआई की ओर से छापामार कार्रवाई की जा रही है।
बुधवार को जम्मू कश्मीर के इंश्योरेंस एवं कीरू हाइड्रो प्रोजेक्ट घोटाले के मामले से जुड़े केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से जुड़े करीबियों के जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और राजस्थान स्थित दर्जनभर ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। छापामार कार्यवाही की जद में सतपाल मलिक के मीडिया सलाहकार रहे सुनक बाली को भी लिया गया है, उनके मकान पर भी सीबीआई द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। उधर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ओर से की जा रही इस छापामार कार्यवाही को लेकर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीबीआई इस मामले में शिकायतकर्ता को ही परेशान कर रही है। सुनकबाली बिना किसी सरकारी वेतन के जम्मू कश्मीर में मेरे सचिव थे।
जम्मू कश्मीर में इंश्योरेंस एवं किरो हाइड्रो प्रोजेक्ट घोटाले का यह मामला उस समय सामने आया था जब सत्यपाल मलिक ने वर्ष 2018 की 23 अगस्त से लेकर वर्ष 2019 की 30 अक्टूबर तक जम्मू कश्मीर में राज्यपाल के पद को संभाला था और उन्होंने खुद इस मामले की शिकायत की थी। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि इंश्योरेंस एवं हाइड्रो प्रोजेक्ट से जुड़ी फाइलों को मंजूरी देने के बदले उन्हें 150-150 करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी। सीबीआई ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर सत्यपाल मलिक के भी बयान दर्ज किए थे।