CBI दूसरी बार कर रही है अधिकारी से पूछताछ

CBI दूसरी बार कर रही है अधिकारी से पूछताछ

कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के प्राथमिक शिक्षा मंत्री परेश चंद्र अधिकारी से शुक्रवार को दूसरी बार पूछताछ कर रही है।

पिछले करीब 12 घंटे में यह दूसरा मौका है, जांच एजेंसी के अधिकारी प्राथमिक शिक्षा मंत्री परेश चंद्र अधिकारी से सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय में उनकी पुत्री अंकिता अधिकारी की नियुक्त में धांधली को लेकर सवाल-जवाब कर रहे हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अपने नए आदेश में अधिकारी को बर्खास्त करने को कहा था।

सीबीआई ने प्राथमिक शिक्षा मंत्री परेश चंद्र अधिकारी को पूछताछ के लिए पूर्वाह्न करीब 11 बजे अपने दफ्तर में तलब किया था, लेकिन वह समय से पहले ही सीबीआई दफ्तर पहुंच गए। सीबीआई अधिकारियों ने गुरुवार को भी प्राथमिक शिक्षा मंत्री परेश चंद्र अधिकारी से पूछताछ की थी, लेकिन सवाल-जवाब का सिलसिला अभी पूरा नहीं होने की वजह से उन्हें आज दोबारा अपने दफ्तर में तलब किया है।

उच्च न्यायालय ने प्राथमिक शिक्षा मंत्री परेश चंद्र अधिकारी को इस मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को रात आठ बजे तक सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया था, लेकिन वह सीबीआई दफ्तर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद प्राथमिक शिक्षा मंत्री परेश चंद्र अधिकारी 36 घंटे से अधिक समय में सीबीआई के संपर्क में नहीं रहे थे। प्राथमिक शिक्षा मंत्री परेश चंद्र अधिकारी अदालत के आदेश के बाद सीबीआई की ओर से उनके (प्राथमिक शिक्षा मंत्री परेश चंद्र अधिकारी) खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद कल अपराह्न साढ़े तीन बजे सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे।

सीबीआई अधिकारियों ने कल प्राथमिक शिक्षा मंत्री परेश चंद्र अधिकारी से करीब तीन घंटे यानी शाम साढ़े सात बजे तक पूछताछ की थी।

epmty
epmty
Top