CBI का भ्रष्टाचार पर प्रहार- रक्षा मंत्रालय के ऑडिटर समेत रिश्वत...

CBI का भ्रष्टाचार पर प्रहार- रक्षा मंत्रालय के ऑडिटर समेत रिश्वत...

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय के ऑडिटर समेत तीन आरोपियों को₹800000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रक्षा मंत्रालय में हुई इस गिरफ्तारी से अब विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रक्षा मंत्रालय के प्रधान नियंत्रक रक्षा लेखा दफ्तर में तैनात सीनियर ऑडिटर तथा दो अन्य लोगों को₹800000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किए गए दो अन्य आरोपी एक प्राइवेट डिफेंस सप्लायर और उसका कर्मचारी है।

सीबीआई द्वारा यह छापा मार कार्यवाही उस समय की गई है, जब 7 फरवरी को सीबीआई द्वारा इस बाबत मुकदमा दर्ज किया गया था।

खुद डिफेंस सप्लायर ने रिश्वतखोरी के मामले की शिकायत सीबीआई के पास करते हुए आरोप लगाया था कि रक्षा मंत्रालय के प्रधान नियंत्रक रक्षा लेखा दफ्तर में तैनात सीनियर ऑडिटर तथा एक प्राइवेट डिफेंस सप्लायर में उसके पहले से मंजूर हो चुके बिलों के भुगतान के बदले 10 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की है।

शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने अपना जाल फैलाया और छापा मार कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top