DDA के पूर्व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज- 14 ठिकानों पर छापे

DDA के पूर्व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज- 14 ठिकानों पर छापे

नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डी डी ए) के तत्कालीन कर्मियों एवं अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और 14 स्थानों पर छापे मारे हैं।

सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने मंगलवार को बताया कि जांच एजेंसी ने एक शिकायत के आधार पर डीडीए के तीन तत्कालीन कर्मियों एवं निजी व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जिसमें यह आरोप है कि डीडीए के उक्त लोक सेवकों ने निजी व्यक्तियों के साथ मिलीभगत में, जाली एवं बनावटी दस्तावेजों और सरकारी अभिलेख में हेरफेर करके दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में डीडीए के कई प्लाटों का अवैध आवंटन प्राप्त किया।

जिन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें डीडीए के तत्कालीन सहायक निदेशक सुधांशु रंजन, तत्कालीन वरिष्ठ सहायक सचिवालय अजीत कुमार भारद्वाज, तत्कालीन सुरक्षा गार्ड दरवान सिंह, एक निजी व्यक्ति इकबाल हुसैन, सुनील कुमार मीणा एवं पांच अन्य लोग शामिल हैं।

सीबीआई ने दिल्ली, लखनऊ एवं जिला शामली (उत्तर प्रदेश) में 14 स्थानों पर तालशी ली है, जिसमे डीडीए के नोटिस, रजिस्टर, जी पी ए, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, शपथ पत्र, सेल एग्रीमेन्ट्स आदि के साथ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। उक्त मामलें में जॉच जारी है।

वार्ता

epmty
epmty
Top