बेकाबू हुई कार पेड़ से टकराई- तीन बारातियों की मौत- तीन हुए जख्मी

बेकाबू हुई कार पेड़ से टकराई- तीन बारातियों की मौत- तीन हुए जख्मी

अमेठी। शादी समारोह को संपन्न कराने के बाद कार में सवार होकर वापस लौट रहे बारातियों की गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद सड़क के दूसरी तरफ खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसा होते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसके भीतर सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।

रायबरेली जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर से अमेठी आई बारात शादी संपन्न होने के बाद आधी रात के बाद तकरीबन 3:00 बजे वापस लौट रही थी।

बारातियों से भरी यह गाड़ी जैसे ही रास्ते में अमेठी गौरीगंज मार्ग पर टिकरिया पेट्रोल पंप के समीप पहुंची, उसी समय चालक गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रित को बैठा। परिणाम स्वरुप अनियंत्रित हुई गाड़ी सड़क के दाहिने किनारे स्थित खड़े पेड़ से जा टकराई।

हादसा इतना भयंकर था कि पेड़ से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस गाड़ी में सवार 6 लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गई।

जहां डॉक्टर ने गाड़ी चालक 55 वर्षीय आलोक सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी पहाड़पुर महाराजगंज, 45 वर्षीय संतोष सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी पहाड़पुर तथा 30 वर्षीय दीप सिंह पत्नी अनिल सिंह निवासी रामपुर थाना शाहगंज जौनपुर को अमृत घोषित कर दिया।

23 वर्षीय अनुष्का पत्नी आरपी सिंह, 19 वर्षीय निहारिका सिंह तथा मनवीर सिंह निवासी पहाड़पुर थाना महाराजगंज को गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों द्वारा उन्हें रायबरेली स्थित एम्स के लिए रेफर किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज अमर सिंह ने बताया है कि हादसे में मारे तीनों लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

epmty
epmty
Top