सिलेंडर फटने से कार हुई मलबे में तब्दील- व्यक्ति की मौत

सिलेंडर फटने से कार हुई मलबे में तब्दील- व्यक्ति की मौत

चेन्नई। तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में रविवार तड़के एक मंदिर के सामने खड़े कार में रखा एलपीजी सिलेंडर फट गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार धमाका संवेदनशील उक्कड़म क्षेत्र के पास कोट्टई ईश्वरन कोविल के सामने हुआ। इसके कारण कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जहां दो एलपीजी सिलेंडर पाये गये। धमाका इतना जबरदस्त था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो कर दो टुकड़ों में टूट गई और मलबे के ढेर में सिमट गयी।

पुलिस और दमकल एवं बचाव सेवाओं ने एक व्यक्ति के जले हुए शव को बरामद किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस इस घटना की हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और पूरे कोयंबटूर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है।

तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक सी. सिलेंद्र बाबू ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि मारुति कार में दो सिलेंडर थे जिनमें से एक फट गया। कार का स्वामित्व पोलाची में पंजीकृत है और इसे एक-दो बार बेचा गया है। कार के वर्तमान मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए कि सिलेंडर कहां से खरीदा गया था, मृतक का पता लगाने और घटना के समय वह मौके पर क्यों मौजूद था छह विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोयंबटूर सिटी पुलिस के आयुक्त वी. बालकृष्णन के नेतृत्व में ये टीमें विस्फोट के सही कारणों का पता लगाएगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या विस्फोट आकस्मिक था या सुनियोजित डीजीपी ने कहा कि अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं का परीक्षण और जांच की जा रही है। क्षतिग्रस्त कार के आसपास बिखरे हुए पाए गए पत्थर और कीलों संबंधी एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच की जा रही है।

डीजीपी के दौरे से पहले एडीजीपी (कानून व व्यवस्था) पी. थमराइकन्नन ने भी विस्फोट स्थल का दौरा किया और बताया कि पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

epmty
epmty
Top